कथारा। कथारा क्षेत्र में बीते करीब 2 दिनों से बिजली की सेवा कलौनीवासियो को मुश्किल से 4-5 घन्टे ही मिल पा रही है। दो दिनों पूर्व हुई मूसलाधार बारिश और आसमानी बिजली कड़कने की वजह से कथारा के रीजनल सब स्टेशन में अवस्थित ट्रांसफार्मर में तकनीकी खराबी हो गई है। इसके दुरुस्त होने में कई दिन लगने की बात कही जा रही है। उक्त खराबी की वजह से कथारा की विभिन्न कालौनी सहित कई गांव में अंधेरा हो गया है। स्थानीय सीसीएल प्रबंधन के ईएंडएम विभाग द्वारा बिजली का संचालन किया जाता है। बीते 48 घन्टा में भी बिजली सेवा के दुरुस्त नही होने पर कलौनीवासियो में काफी रोष का भाव है। श्रमिक नेता अजय कुमार सिंह उक्त विभाग के कार्यप्रणाली पर सीधा प्रहार करते हुए कहा कि बीमार, बच्चे, बुजुर्ग, शिक्षारत विद्यार्थी सहित गृहणियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विभाग के वरीय अधिकारी को जिस प्रकार की त्वरित कार्रवाई कर समस्या का निराकरण करना चाहिए था, वह नही हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि इसका जल्द समाधान नही हुआ फिर कलौनीवासी विशाल प्रदर्शन करके प्रबंधन की निद्रा को खुलवाने का काम करेंगे। इस अवसर पर राजीव पांडेय, देवाशीष आस, राकेश कुमार, रवि चौहान, शशि कुमार, सीएस प्रसाद, राजेश पांडेय, विनोद कुमार, गुप्तेश्वर पांडेय, सुदीप मंडल, सतोष सिन्हा आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित थे।