पिपरवार।रैयत विस्थापित मोर्चा के केंद्रीय सदस्य और भू रैयत संचालन समिति पिपरवार एरिया के संयोजक मो फहीम राजा उर्फ डायमंड ने सीसीएल प्रबंधन पिपरवार के खिलाफ साजिश करने का आरोप लगाया है।14 अक्टूबर को केंद्रीय कोयला मंत्री प्रलाध जोशी के पिपरवार खदान स्थित इक्को पार्क में आगमन हुआ और पूरे पिपरवार खदान का विजिट कराया गया । जबकि कोयले खनन से पूरे देश को दीपावली की रात जैसी जगमग करने वाले पॉवर प्लांट को कोयला खनिज देने के लिए अपनी उपजाऊ भूमि को सीसीएल कंपनी को सौंप कर अहम योगदान देने वाले रैयतो , विस्थापित परिवार को कोयला मंत्री से नही मिलने देने के लिए प्रबन्धन के द्वारा पूरे खदान के चारो तरफ सीआईएसएफ के जवान को तैनात किया गया और रैयत विस्थापित और प्रभावित लोगों को कोयला मंत्री से मिलने के लिए जाने से रोका गया बहुत गुजारिश करने के बाद भी नही जाने दिया गया जिसका हम सभी रैयत विस्थापित परिवार पिपरवार प्रबंधन के अधिकारियों द्वारा इस साजिश का विरोध करते है।