भारत सरकार के कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी को रैयत विस्थापित मोर्चा पिपरवार ने 12 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा। जिसमें पूर्व की भांति जेजेएम के भूमि में नौकरी मुआवजा, डीएवी पब्लिक कल्याणपुर चालू कराने, डीएमएफटी फंड विस्थापितों के हित में खर्च की जाए, सभी परियोजना में क्षेत्रीय पुनर्वास समिति गठन की जाए, विस्थापितों को सभी तरह की वैकल्पिक रोजगार मैं केंद्र एवं राज्य सरकार प्राथमिकता मुहैया करवाए, कैंप लगाकर सत्यापन बिजली,पानी,सड़क,आईटीआई कॉलेज,रोजगार, जरातोंगरी का मकान मुआवजा सहित 12 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा गया।ज्ञापन सौपने वालो मे इक़बाल हुसैन, रामचंदर उरांव,अनिल चौबे,महेन्दर गंझु, सोमर गंझु, मो जुल्फन, धनराज भोक्ता आदि नाम शामिल है