गोमिया। गोमिया थाना से महज 200 मीटर दूर स्थित क्षेत्र के नामी गिरामी निजी विद्यालय आदर्श विद्यालय गोमिया में अज्ञात चोरों ने लाखों रुपए मूल्य की संपत्ति चुरा लिया। इस संबंध में विद्यालय के प्राचार्य लालजी यादव से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात चोरों ने विद्यालय की बाउंड्री फांदकर विद्यालय में प्रवेश कर बाथरूम का दरवाजा तोड़कर विद्यालय के कार्यालय में प्रवेश किया। कार्यालय में रखा अलमीरा और गोदरेज को तोड़कर उसमें से आवश्यक कागजात को और अन्य सामानों को अस्त व्यस्त कर दिया। कुछ सामान को तोड़फोड़ कर कार्यालय में रखा गया एक सेट कंप्यूटर, एक सैमसंग प्रिंटर, एक इनवर्टर, एक बैटरी, एक स्टेबलाइजर, एक यूपीएस, 3 एलईडी बल्ब और अन्य आवश्यक वस्तुओं सहित पुराने अकाउंट्स रजिस्टर, यू डाईश, स्टाम्प व पैड्स को चुरा लिया। प्राचार्य ने बताया कि बुधवार की सुबह जब विद्यालय की महिला सफाई कर्मी उर्मिला देवी स्कूल पहुंची तो स्कूल के ऑफिस से सटे बाथरूम दरवाजा खुला तथा एक यूपीएस पड़ा देख उसे चोरी का आभास हुआ और सफाई कर्मी के द्वारा ही प्राचार्य को सूचना दिया गया। प्राचार्य के सूचनोपरांत पहुंचे विद्यालय प्रबंध समिति के सभी पदाधिकारियों व गोमिया पुलिस घटनास्थल का बारीकी से मुआयना किया। ऑफिस का सभी सामान बिखरा हुआ था। वहीं इस मामले को लेकर विद्यालय के प्राचार्य लालजी यादव के द्वारा गोमिया थाना में लिखित आवेदन दिया गया है। पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। वह इस घटना को लेकर ग्रामीणों में चर्चा का विषय बना हुआ है।