गोमिया। गोमिया थाना क्षेत्र के होसिर की एक महिला कुंती देवी ने गांव के ही सागर यादव, दीपक यादव, खिरोधर यादव, पिंटू यादव व किसुन यादव पर मारपीट करने और जातिसूचक शब्द कहने का आरोप लगाया है। इसको लेकर महिला ने गोमिया थाना प्रभारी को शिकायत देकर कार्रवाई करने की मांग की है।
महिला ने पुलिस को बताया कि 3 अक्टूबर को गांव में सड़क पर पानी नहीं बहाने को लेकर गांव वालों के साथ बातचीत कर रही थी इसीक्रम में उक्त लोगों द्वारा महिला व उसके परिजनों को जाति सूचक शब्द कहते हुए मारपीट करने लगे। महिला ने उक्त लोगों पर छेड़छाड़ व छिनतई का भी आरोप लगाया है।
इसीप्रकार दूसरे पक्ष की मंगरी देवी ने भी विकास रविदास, हेमंत रविदास, मुकेश रविदास, करण रविदास, कार्तिक रविदास, महेश रविदास, नरेश रविदास व लखन रविदास के खिलाफ गाली गलौच, छेड़छाड़ व छिनतई सहित झूठे मुकदमें में फंसाने की बात कहते हुए 8 लोगों पर मामला दर्ज कराया है।