खलारी - खलारी के स्वास्थ्य सेवाओं के सम्बंध में प्रतिनिधि मंडल ने ज्ञापन उपायुक्त रांची को प्रखंड विकास पदाधिकारी के माध्यम से भेजा गया प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व प्रखंड काँग्रेस अध्यक्ष राजेश सिंह मिंटू एवम झरखण्ड मुक्ति मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष अनिल पासवान कर रहे थे । प्रतिनिधि मंडल में मो अबास , तनवीर आलम , साबिर अंसारी , बाबू खान , विकेश सिंह बिक्की वीरेंद्र यादव , मनोज यादव , मोनू रजक , राजा केसरी , रौशन लाल , भोला कुमार , राजकुमार उरांव , झारखण्ड मुक्ति मोर्चा से अनिल पासवान , अशोक सिंह , कलीम रिजवी ,रिंकू खान ,सुभाष प्रजापति, अभिषेक कुमार आदि शामिल थे ।