स्वांग। संयुक्त मोर्चा के द्वारा आयोजित भारत बंद का गोमिया में इसका असर देखने को मिला। संयुक्त किसान मोर्चा के समर्थन में तमाम संयुक्त गठबंधन कांग्रेस कार्यकर्ता, झामुमो, राजद, सीपीआई, सीपीएम व भाकपा माले सहित सभी विपक्षी दलों ने किसान की मांग को लेकर किसान समर्थन में बाइक रैली निकाल कर, सड़क जाम कर आंदोलन किया। संयुक्त किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने मोटरसाइकिल के द्वारा घूम कर स्वांग,1/b, हजारी मोड़,आईईएल,बैंक मोड़,गोमिया मोड़, को बंद कराया। वहीं सभी कार्यकर्ताओं ने गोमिया रेलवे स्टेशन में पहुंचकर पैसेंजर ट्रेन को भी रोक दिया। जिसके कारण ट्रेन 10 मिनट अपने समय सिमा से बाधित रही। वहीं आनन फानन में गोमिया रेल पुलिस के जवान मौके पर पहुँचकर सभी आंदोलन कर्मी को गिरफ्तार कर रेल थाना गोमिया लेकर आया। तत्पश्चात सभी को दो घंटे बाद समझा बूझा कर छोड़ दिया गया। वहीं इस मौके पर जीआरपी के एएसआई रणवीर कुमार,अनिल सिंह, शिवाजी सिंह,आरपीएफ के एएसआई विनोद कुमार सिंह, शत्रुघ्न सिंह,अरविंद सिंह मौजूद थे। वहीं इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि वर्तमान में केंद्र सरकार के गलत नीतियों के विरुद्ध जनमानस एकजुट हो गया है। ये सरकार जो किसान पूरे देश को अनाज उपजा कर देती है उसपर दमनकारी नीति अपना राखी है इसे भारत की जनता माफ नही करेगी। कहा कि आज के बंदी में दुकानदारों ने किसान के समर्थन में अपनी दुकानें बंद रखी है। मौके पर राकेश कुमार,श्यामसुंदर महतो,रामचन्द्र ठाकुर,कांग्रेस के पंकज पांडेय,राजद के नेता अरुण यादव,समेत सैंकड़ों के संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे।