पूजा के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम पर रहेगी पाबंदी
तारडीह दरभंगा। रविवार को सकतपुर थाना परिसर में चेहल्लुम और दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई।बैठक संयुक्त रूप से सीओ विष्णुदेव सिंह बीडीओ कुमार शैलेंद्र एवं थाना अध्यक्ष अभय सिंह ने किया। बैठक में पूजा के दौरान कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करने का निर्देश दिया गया।किसी भी प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं डीजे बजाने पर पूर्ण पाबंदी रहने की बात कही गई।पूजा पंडालो मे आदर्श आचार संहिता का पालन करने का निर्देश दिया गया।वहीं पूजा कमेटियों के सदस्यों से अपील की गई कि पूजा के दौरान बाहर से आने वाले लोगो पर विशेष नजर रखते हुए इसका ख्याल रखने का निर्देश दिया गया।बैठक मे अयोध्यालाल चौधरी बलराम सिंह विपिन सिंह राजकिशोर कामत शेखर कर्ण राजेश मुरारी नारायण चौधरी के साथ क्षेत्र के गणमान्य लोग एवं पूजा कमेटी के सदस्य उपस्थित हुए