गोमिया। चतरोचट्टी थाना अंतर्गत चतरोचट्टी में लगने वाले साप्ताहिक शनिवार हाट बाजार से चतरोचट्टी पंचायत के कतवारी गांव निवासी रामेश्वर महतो का बाइक JH10AK 8639 चोरी होने का मामला सामने आया है।
इस संबंध में भुक्तभोगी रामेश्वर ने चतरोचट्टी पुलिस को दिए आवेदन में बताया है कि जब वे बाजार में सब्जी ले रहे थे उसी वक्त अज्ञात चोरों द्वारा उसकी बाइक हीरो स्प्लेंडर प्रो चोरी कर ली गई। बताया कि घटना के बाद बाइक को घंटों अपने स्तर से खोजबीन भी की लेकिन बाइक का कोई पता नहीं चल सका। इस संबंध में भुक्तभोगी ने चतरोचट्टी थाने से कार्रवाई की मांग की है।