खलारी - सोमवार की शाम 4 बजे बजे से लेकर 6 बजे तक खलारी पुलिस और सीआईएसएफ के द्वारा संयुक्त वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. जिसमें कुल 60 वाहनों की चेकिंग की गई . इस संयुक्त अभियान को पहली बार किया गया . जिसमें हर छोटे-बड़े वाहनों की गहनता से जांच लोकल सेल ट्रकों और हाईवा के कागजातों की जांच की कई. इस मौके पर खलारी पुलिस के साथ सीआईएसएफ के निरीक्षक कार्यपालक ददन सिंह शंभू प्रसाद, अनूप सिंह जेपी राय और सीआईएसएफ के बल सदस्य पुलिस के बल सदस्य मौजूद थे।