गोमिया। बेरमो अनुमंडल के चतरोचट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत चतरोचट्टी निवासी भीम कुमार साव की पत्नी लक्ष्मी देवी ने चतरोचट्टी पुलिस को लिखित आवेदन देकर करमा पर्व में नाच-गान के दौरान फोटो खींचने व वीडियो शूट करने पर मना करने को लेकर राजा नामक युवक के खिलाफ पति से मारपीट कर घायल कर देने का मामला दर्ज कराया है।
महिला ने पुलिस को बताया कि करमा में कान्दू मुहल्ला की लड़कियों द्वारा नाच-गान कार्यक्रम हो रहा था इसी दौरान चतरोचट्टी के ही एक राजा नामक युवक फोटो खींचने व वीडियो बनाने लगा। बताया कि जब उसके पति भीम कुमार साव ने इसका विरोध किया तो युवक ने हाथ मे रखे किसी घातक हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। जिसमें भीम साव घायल हो गए।
पत्नी ने इस संबंध में नामजद आरोपित के खिलाफ चतरोचट्टी थाने में केस दर्ज कराया है।