गोमिया। गोमिया थाना अंतर्गत के होसिर में रविवार सुबह मवेशी चोरी करते किसान मालिक दो युवक धरे जाने और करीब तीन घंटे तक ग्रामीणों द्वारा बंधक बनाए जाने का मामला सामने आया है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि साड़म भाट टोला के दो युवक क्रमशः अलीम राय व चरका राय उर्फ गुलाम नबी रविवार को सुबह मृत्युन केवट के बाछा जो डैम किनारे चराने के लिए छोड़ा था। वह जैसे ही शौच के लिए गया इसीक्रम में दोनों युवक उसके मवेशी खोलकर ले जाने लगे। जब मृत्युन ने इसका विरोध किया तो दोनों उसके साथ मारपीट करने लगे। हो हल्ला करने पर आस पास के ग्रामीण पहुंचकर दोनों को घेरकर धुनाई कर दी।
स्थानीय कुछ लोगों द्वारा सार्थक पहल कर घटना की सूचना गोमिया पुलिस को दी गई। सूचनोपरांत मौके पर पहुंची गोमिया पुलिस संभावित बड़ी घटना को टाल दिया और दोनों आरोपी को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाकर हिरासत में लिया। आरोपित युवकों को हिरासत में लेने में पुलिस को काफी कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा। इस दौरान उग्र ग्रामीणों को शांत करने के लिए पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों पर हल्का बल प्रयोग कर उचित करवाई का आश्वासन दिया गया तब जाकर ग्रामीण शांत हुए जिसके बाद पुलिस दोनों को गोमिया थाना ले गई। वहीं आरोपियों के पास से एक मोटरसाइकिल JH10AA 3944 भी जब्त की गई है।
वहीं ग्रामीणों अमन कुमार, नथो साव, खांडू रविदास, फुचून रविदास, रामेश्वर यादव, आनन्द गोस्वामी, बैजू केवट, मिथुन केवट, कपिल रविदास, खीरु रविदास का कहना है कि क्षेत्र से लगातार जानवरों के चोरी होने की घटना हो रही है। दो माह के दरम्यान क्षेत्र से दर्जनों मवेशी गायब हुए हैं, जिनका कोई सुराख नहीं मिला है। एक ग्रामीण ने दोनों आरोपी होसिर से सटे गांव साडम के बताए जा रहे हैं।
वहीं पति के साथ मारपीट की घटना सुनकर भागी-भागी घटना स्थल पहुंची एक आरोपी की पत्नी ने बताया कि ग्रामीण झूठा आरोप लगाकर मेरे पति के साथ मारपीट किया है। मेरे पति जानवर के खरीद बिक्री का कार्य करते हैं और जानवर खरीदने आए थे लेकिन झूठा आरोप लगाकर उनके साथ मारपीट किया गया है।
थाना प्रभारी आशीष खाखा ने बताया कि साड़म भाट टोला के दो युवक क्रमशः अलीम राय व चरका राय को थाने लाया गया है। पूछताछ की अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।