ख़लारी।झामुमो खलारी प्रखंड अध्यक्ष अनिल पासवान की नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल खलारी डीएसपी अनिमेष नैथानी से मुलाकात की।झामुमो नेताओं ने उन्हें बुके देकर सम्मानित एवं बधाई दिए । ज्ञात हो कि रांची में वरीय पुलिस पदाधिकारियों के द्वारा उनके उत्कृष्ट कार्य एवं विभिन्न क्रिमिनल केस का उत्कृष्ट अनुसंधान कर निष्पादन करने के लिए करने के लिए उन्हें सम्मानित किया गया था जिसके लिए हम सभी खलारी वासियों के लिए गर्व की बात है साथ ही अनिल पासवान ने डीएसपी से खलारी क्षेत्र को अपराध मुक्त व भयमुक्त करने की दिशा में उचित व कड़े रुख अपनाएं साथ ही प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में पुलिस की गस्ती बढ़ाई जाए जिस पर डीएसपी ने आश्वासन दिया है कि प्रशासन हर संभव प्रयत्न सील है और खलारी को भय मुक्त बनाने के लिए हर संभव जो जरूरी कदम होंगे वह उठायें जाएंगे इस मौके पर रांची जिला सहसचिव प्रदीप भोक्ता, प्रखंड उपाध्यक्ष कलाम रिजवी, इस्लाम अंसारी, रंथू उराँव सहित मिडिया प्रभारी विशाल पासवान शामिल थे।