ख़लारी। बरटोला में करमा पूजा समिति का गठन किया गया। जिसमे मुख्य रूप से समिति का अध्यक्ष जगदीश गंझू एव सचिव संदीप भोक्ता कोषाध्यक्ष बैजू गंझू उपकोषाध्यक्ष, प्रेम गंझू को बनाया गया । इस बैठक का संचालन संदीप भोक्ता एवं बैजू गंझू के नेतृत्व में किया गया। करमा पूजा समिति के द्वारा अहम निर्णय लिया गया। और करमा पूजा को लेकर बहुत सारी होने वाली पूजा पाठ के बारे में चर्चा की गई। इस पूजा को लेकर बहुत सारी तैयारियां शुरू कर दी गई है जिससे की करमा पूजा अच्छे से हो सके। समिति ने आग्रह किया है कि सभी इस प्रकृति से जुड़ी करम पर्व में शामिल हो और पुजा में अपनी सहभागिता प्रदान करे। इस बैठक में उपस्थित लोग_ विजय गंझू, बादल गंझू, विकाश गंझू, पवन गंझू, अमित गंझू, कुणाल गंझू, चीकू गंझू, संतोष गंझू, बिट्टू पासवान, संतोष प्रधान , पंकज गंझू, आदि लोग मौजूद थे।