टीसीपीएल कंपनी और सीसीएल कर रही है मजदूरों के साथ धोखा मजदूरों ने लगाया आरोप।
सीएमपीएफ का पैसा 2015 से मजदूरों को नहीं मिला।
{आखिर कहां गई मजदूरों की मेहनत की कमाई}
location_on पिपरवारaccess_time 12-Sep-21, 07:57 AM
पिपरवार।पिपरवार क्षेत्र के बचरा साइडिंग में कार्य कर रही टीसीपीएल कंपनी के मजदूर शनिवार को सीसीएल प्रबंधन और कंपनी के साथ वार्ता हुई। जो वार्ता काफी लंबे समय तक चली इस वार्ता से असंतुष्ट होकर मजदूरों ने 20 सितंबर को कंपनी के काम बंद कर जोरदार आंदोलन करने का ज्ञापन सौंपा। मजदूरों ने बताया कि कई वर्षों से कंपनी और सीसीएल प्रबंधन मिलकर आश्वासन पर आश्वासन दे रही है।2014 से पीएफ का पैसा मजदूरों के अकाउंट से काटा जा रहा है और पासबुक में अपडेट 2015 तक का ही किया हुआ है लगभग 2015 से मजदूरों को सीएम पीएफ का पैसा भुगतान नहीं किया गया है कई मजदूर की तो पैसे कि आस में मृत्यु भी हो चुकी है परंतु उनका सीएमपीएफ का पैसा अभी तक क्लियर नहीं किया गया है। टीसीपीएल कंपनी से कुछ मजदूर को रिटायर हुए 2 से 3 साल हो चुका है फिर भी उनका पीएम का पैसा अभी तक नहीं मिल पाया है।और जो वर्तमान समय में मजदूर कंपनी में कार्य कर रहे हैं उनको भी सीएम पीएफ का पैसा नहीं मिला है।मजदूरों 2019 से सीएमपीएफ पैसे की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं पर उन्हें प्रबंधन और कंपनी के द्वारा आश्वासन पे आश्वासन दिया जा रहा है जब मजदूर कंपनी से पूछते हैं कि सीएमपीएफ का राशि क्यों नहीं मिल पा रहा है तो कंपनी बोलती है मेरी गलती नहीं है सीसीएल से बात करो जब सीसीएल से मजदूर बात करने जाते हैं तो सीसीएल बोलती है कि कंपनी ने मुझे पैसा दिया है।जाओ सीएमपीएफ के ऑफिस में जाकर पूछो जब मजदूर सीएमपीएफ के ऑफिस में जाते हैं तो उन्हें वहां से कोई जानकारी नहीं दिया जाता है और उन्हें भगा दिया जाता है मजदूरों ने कहा हमारा मेहनत से कमाया हुआ पैसा कहां गया मजदूर तो अब ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं और मजदूरों ने इंसानियत के नाते सीसीएल प्रबंधन से सवाल किया कि सीसीएल में काम करने वाले व्यक्ति का सीएम पीएम का पैसा क्लियर कर दिया जाता है पर कंपनी मे काम करने वाले मजदूरों का सीएम पीएफ का पैसा क्यों क्लियर किया नहीं जा रहा है परंतु उसका कोई भी उत्तर नहीं देती सिर्फ बात को डाइवर्ट कर दिया जाता है। मजदूर अब करे तो करे क्या
पिपरवार से खबर मन्त्र संवाददाता आदर्श विश्वकर्मा की रिपोर्ट