पिपरवार।रैयत विस्थापित मोर्चा अशोका पश्चिम शाखा के द्वारा तोरहद गांव के शिव मंदिर प्रांगण में शनिवार को एक सम्मेलन किया गया।सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य सीसीएल का भावी प्रोजेक्ट जो कि तोरहद,लुकीईया,सरैया झोलनडीह, चिरलौंगा और कोइलरा आदि गांवों में प्रस्तावित है।जिसके संबंध में रैयत विस्थापित मोर्चा अशोका पश्चिम शाखा के द्वारा रैयतों और महाप्रबंधक के बीच एक सम्मेलन का आयोजन किया गया।सम्मेलन का उद्घाटन महाप्रबंधक सीबी सहाय और महासचिव सैनाथ गंझू ने दीप प्रज्वलित एवं राष्ट्रगान के साथ शुरू किया किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता रामकुमार उराँव एवं संचालन इक़बाल हुसैन ने किया।सम्मेलन में मुख्य रूप से सीसीएल महाप्रबंधक सीबी सहाय,मोर्चा के महासचिव सैनाथ गंझू, मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता द्वारिका दास, उपाध्यक्ष इक़बाल हुसैन,सचिव नीरज भोक्ता,खलारी प्रमुख सोनी तिग्गा, रंथु उराँव, महेंद्र गंझू, अमृत भोक्ता एवं ग्रामीणों-रैयत में प्रकाश महतो,विजय गंझू, सुरेंद्र गंझू,धनेश्वर गंझू,रतन गंझू,सुरेश उराँव, विगन गंझू, रामकुमार उराँव, रंजीत उराँव, महादेव गंझू,सहदेव उराँव, रामाशीष उराँव, विश्राम टाना भगत,रंजीत उराँव, रामजीत उराँव, मनोज उराँव, सुदर्शन गंझू, दिनेश उराँव, सोमे उराँव, कोलेश्वर गंझू,विनोद उराँव, संजय उराँव, शिबू उराँव, देवलाल टाना भगत,जानकारी उराँव,महेंद्र उराँव आदि लोग उपस्थित हुए।सम्मेलन में महाप्रबंधक ने कहा कि जमीन का पेपर सही होने पर प्रबंधन पूरी तरह से आपके साथ रहेगा।महासचिव सैनाथ गंझू ने कहा कि रैयतों के हक़-अधिकार को किसी के द्वारा लूटने और छिनने नही दिया जाएगा।सचिव नीरज भोक्ता ने कहा कि शिक्षा ही आपको हरेक हक़-अधिकार को दिला सकती है ।साथ ही 11वां स्थापना दिवस 21 सितम्बर, 2021 को सफल आयोजन हेतु ग्रामीणों-रैयतों को मोर्चा के द्वारा स्थापना दिवस में शामिल होने के लिए निमंत्रण दिया गया।