खलारी : चामा चंडी स्थान देवी मंदिर पुनर्निर्माण की नींव रखी गई। इससे पहले निर्माण के लिए बनाए गए नक्षे के अनुसार ले-आउट किया गया। मंदिर पुनर्निर्माण समिति के मुख्य संरक्षक भोला साव ने नारियल फोड़कर तथा कुदाल चलाकर निर्माण की षुरूआत की। ज्ञात हो कि चामा चंडी स्थान क्षेत्र का पुराना मंदिर है। लोगों को इस मंदिर से काफी श्रद्धा है। खलारी-बिजुपाड़ा सड़क पर आने जाने वाले लोग देवी मां को नमन करना नहीं भूलते हैं। समिति के लोगों ने भव्य मंदिर निर्माण के लिए श्रद्धालुओं से सहयोग मांगा है। ले-आउट के दौरान भोलाप्रसाद साहू, ठाकुरदयाल साहू, विवेकानंद झा, गणेष लोहार, झरी पाहन, बिरसा मुंडा, सिद्धेष्वर प्रसाद, बीरू सिंह, पुश्पेन्द्र सिंह, उदयकुमार सिंह यादव, नंदलाल लोहार, तुलसी भगत, मुकेष यादव, बहादुर मुंडा, षंभू भगत, प्रताप यादव, रवीन्द्र यादव, उदय सिंह, लालू उरांव, अनिलकुमार गुप्ता, दिनेष पांडेय, विनोद वर्मा, सूरज षर्मा, दुखन उरांव, पवनकुमार गुप्ता, गणेष उरांव, चन्नु उरांव, रामचरण भगत, संजय सोनी, दिलीपकुमार साहू, भूशणप्रसाद साहू, महेष उरांव, सदस्य विनोद उरांव, रमेष भगत, प्रकाष मुंडा, दिलीप उरांव, षंकर उरांव, गोविन्द गंझू, चुन्नू उरांव, अनिल साहू, षिवचरण भगत, कृश्ण उरांव, सुनील उरांव आदि उपस्थित थे।