स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने बड़ा दांव चला है। धनोल्टी के निर्दलीय विधायक प्रीतम सिंह पंवार को पार्टी अपने पाले में लाने में कामयाब रही है। आज विधायक प्रीतम सिंह पंवार ने नई दिल्ली में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने उन्हें सदस्यता ग्रहण कराई।