खलारी - खलारी प्रखंड में तेजी से चल रहे वैक्सीनेशन कार्य का आंकड़ा 40 हजार लोगों तक पहुंच गया है. पहला और दूसरा डोज मिलाकर यह आंकड़ा मंगलवार को 40 हजार के पार पहुंच गया है. इस कार्य में लगे स्वास्थ्य कर्मी, कंप्यूटर ऑपरेटर, पंचायत प्रतिनिधि, समाजसेवी और स्थानीय पत्रकारों को इस उपलब्धि के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी लेखराज नाग ने बधाई दी है. उन्होंने कहा कि सभी के प्रयास और सहयोग से ही इतने अधिक लोगों तक पहुंच कर उन्हें टीका देने का काम किया जा सका है. शुरुआत के समय अफवाह और भ्रांति के कारण लोग टीकाकरण केंद्र पर आने से डरते थे. अब जागरूकता आने पर हर केंद्रों पर लोग पहुंचकर टीका लगवा रहे हैं. प्रखंड विकास पदाधिकारी लेखराज नाग ने कहा कि आने वाले 2 माह के अंदर खलारी प्रखंड को पूर्ण रूप से शत प्रतिशत टीकाकरण करने वाले प्रखंड की सूची में जोड़ने का कार्य किया जाएगा. इस कार्य में भी लोगों को बढ़-चढ़कर सहयोग करने की आवश्यकता है.