स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: बिहार में स्वदेशी Koo App की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है। अब राजद के नेता और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने Koo App ज्वाइन कर लिया है (@tejpratapyadavofficial)। बिहार की राजनीति में अहम स्थान रखने वाले तेज प्रताप यादव, राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू यादव के बेटे हैं। पिछले कुछ महीनों में बिहार राजनीति से जुड़े तमाम बड़े नेता अब कू (Koo) ऐप का रुख करने लगे हैं। जनता दल (यूनाइटेड) और उपेंन्द्र कुशवाहा जैसे ने पहले ही कू ऐप पर अपना अकाउंट बना लिया है। इसके अलावा लोक जनशक्ति पार्टी ने भी अपना ऑफिशियल अकाउंट कू ऐप पर बनाया है। साथ ही राम विलास पासवान के बेटे चिराग पासवान काफी समय से लोगों से कू ऐप के जरिए जुड़े हुए हैं।