स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: 2006 में मलावी में दूरदराज के योबे कोसी गांव में बिजली नहीं थी। बच्चे मोमबत्ती में पढ़ाई करते थे। तब गांव के 23 वर्षीय कोलरेर्ड कोसी 40 किलोमीटर दूर जिंबा स्कूल से 12वीं पास कर गांव लौटे तो उन्होंने घर में कबाड़ से डायनुमा बनाया। फिर घर के पास से गुजरने वाली जल धारा से बिजली बना दी, उनका घर बिजली से रोशन होने की खबर गांव में फैली गई।