आईईपीएल ओरिका गोमिया बारूद कारखाना के सुरक्षा में सेंध, 500 मीटर अंदर तक घुसे चार चोर, ड्राम चोरी करते एक पकड़ा गया तीन फरार, कंपनी के सिक्योरिटी गॉर्ड ने पकड़े गए चोर को आईईएल पुलिस को सौपा, पुलिस ने भेजा जेल
गोमिया। आईईएल थाना क्षेत्र अंतर्गत बहुराष्ट्रीय कंपनी आईईपीएल ओरिका बारूद कारखाना में बीती रात चोरों के एक समूह द्वारा कंपनी के सिक्योरिटी में सेंधमारी कर 500 मीटर अंदर घुसकर चोरी करने का मामला सामने आया है।
कंपनी के सिक्योरिटी गॉर्ड निर्मल कुमार सिंह द्वारा पुलिस को दिए जानकारी के अनुसार बीती रात साढ़े सात बजे चोरी करने की नीयत से 4 चोर कंपनी के 12 फिट की दीवार को फांदकर अंदर दाखिल हो गए और 500 मीटर की दूरी स्थित F-16 प्लांट तक पहुंच गए। गॉर्ड ने बताया कि बैक शिफ्ट में पेट्रोलिंग के दौरान जब हमारी बोलेरो F-16 प्लांट पहुंची तो गाड़ी के लाइट से वहां रखे ड्राम के समीप से उक्त सभी चोर भागते हुए दिखाई दिए। पीछा करने के दौरान पेड़ के पीछे छिपा एक चोर पकड़ा गया जबकि शेष 3 चोर भागने में सफल रहा गए। बताया कि चोरों द्वारा ड्राम में रखे केमिकल उड़ेलकर ड्राम लेकर भागने की योजना थी।
बहरहाल सिक्योरिटी गार्ड निर्मल द्वारा आईईएल थाने में दिए आवेदन के अनुसार मामला दर्ज कर लिया गया है। आईईएल पुलिस मौके से एक खाली ड्राम को जब्त किया है। थाना प्रभारी आशीष कुमार ने बताया कि पूछताछ में गिरफ्तार चोर ने कबूल किया है कि वह पेंक नारायणपुर थाना क्षेत्र के गोनियाटो निवासी 62 वर्षीय रामविलास साव है। जिसे मेडिकल उपरांत तेनुघाट उपकारा भेज दिया गया है।
इधर ओरिका कंपनी के सुरक्षा बाबत पूछे जाने पर आईईएल सुरक्षा प्रमुख तरुण कुमार दुबे ने बताया कि चार चोरों की एंट्री की सूचना मिली सूचनोपरांत मैंने घेराबंदी का आदेश देकर खुद वहां पहुंचा, वहां जानकारी मिली कि तीन चोर भागने में कामयाब रहे जबकि एक चोर जो एक पेड़ की आड़ में छिपा था उसे पकड़ लिया गया है। बताया कि 1800 एकड़ जमीन में कंपनी है बाउंड्री कंटीले तारों की कहीं कहीं जहां गेप है वहां से चोर सीढ़ी वगैरह लगाकर घुस जाते हैं। बताया कि फिर भी यहां सिक्योरिटी के लोग अलर्ट पर रहते हैं।