गोमिया। आईईएल थाना क्षेत्र के कोनार नदी पुल किनारे चीतु गाँव के पास स्थित एकरा स्टोन वर्क्स (EQRA STONE WORKS) के आधा दर्जन कर्मियों (मजदुर व मिस्त्री सहित गार्ड) को बुधवार की मध्य रात्रि की अज्ञात वर्दीधारी नकाबपोश हथियारबंद अपराधियों द्वारा बंधक बनाकर बरतुआ जंगल ले जाने और सुबह छोड़ देने के मामले में क्रशर कर्मी गॉर्ड के लिखित आवेदन पर आईईएल थाना में केस दर्ज कर लिया गया है।
मो. सबीर अंसारी ने आवेदन में पुलिस को बताया कि बुधवार रात्रि सभी कर्मी खाना खा रहे थे तभी 5-6 की संख्या में हथियार लेश वर्दीधारी अपराधी क्रशर पर आ धमके और हथियार का भय दिखाकर हम सभी के साथ मारपीट करने लगे। इस दौरान अपराधियों ने उसका मोबाइल भी उससे ले लिया। बताया कि अपराधियों ने हथियार के दम पर चार मजदूरों मारते हुए बरतुआ जंगल की ओंर ले गए। बरतुआ पुल से एक कर्मी मुमताज अंसारी को क्रशर मालिक से एक लाख रुपए मांगकर लाने नहीं तो सभी को मारकर फेंक देने की बात कह छोड़ दिया।
साबिर ने आगे बताया कि मुझे सहित अन्य चार कुल 5 लोगों को उक्त नकाबपोश हथियारबंद अपराधी पैसरा जंगल ले गए और गुरुवार अहले सुबह 4 बजे दो महिला समेत दो पुरुष मजदूर को अपराधकर्मियों ने पैसरा में छोड़ दिया। साबिर ने बताया कि वहां भी उसके साथ मारपीट करते हुए पुनः अपराधियों ने मालिक से एक लाख रुपए मांगने का दबाव बनाया।
बताया कि सुबह होते ही ग्रामीणों के जंगल मे चहलकदमी बढ़ने और खुद को असुरक्षित पाने पर आपराधियों ने उसे जल्द से जल्द मालिक से एक लाख रुपए दिलाने और नहीं देने पर दोबारा क्रशर आकर जान से मारने की धमकी देते हुए छोड़ दिया।
लिखित आवेदन के आधार पर आईईएल पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध थाना में केस दर्ज कर लिया गया है। आईईएल थाना प्रभारी आशीष कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। धोषि जल्द ही पुलिस कि गिरफ्त में होंगे।