खलारी - छापर पंचायत में हेंदेगिर कोलयरि को लेकर एक समन्वय मीटिंग किया गया और 21/सितंबर 2021को टड़वा में रैयत विस्थापित मोर्चा का 11वाँ स्थापना दिवस पर भी चर्चा हेतु सफल बनाने का निर्णय लिया गया साथ हेंदेगिर कोलियरी का भी निर्णायक पहल किया गया। जिसमें सभी ने सहमति बनाया की हेंदेगिर की कोलियरी की लड़ाई सभी एक साथ एकजुटता के साथ लड़ा जायेगा। कांग्रेस के खेल विभाग के प्रदेश महासचिव सह रैयत विस्थापित मोर्चा के केंद्रीय सचिव नीरज भोक्ताने कहा कि कोई भी आंदोलन या लड़ाई तभी सफल हो सकता है जबतक एकजुटता के साथ नही लड़ा जायेगा। समन्वय समिति के सभी अधिकारी एवं ग्रामीण उपस्थित थे मुरसिंग़लाल माँझी,चमरु लोहार ,अर्जुन सिंह ,अरविंद मरांडी ,बाबूलाल मरांडी,महावीर लोहार ,प्रभु यादव ,बसंत उराँव,रामानन्द कर्मालि ,दुर्गा सोरेन,कृष्णा लोहार सैकड़ों ग्रामीण