स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: अफसरों के साथ मीटिंग में सरकारी कामों में देरी और उससे होने वाले नुकसान को लेकर प्रधानमंत्री मोदी बेहद खफा हैं। प्रधानमंत्री ने सरकारी विभागों को निर्देश दिया है कि ऐसी इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं की लिस्ट तैयार की जाए जिनमें कोर्ट या फिर नैशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के फैसलों की वजह से देरी हो रही है। प्रधानमंत्री ने इन अटकी पड़ी परियोजनाओं के चलते सरकारी खजाने को होने वाले नुकसान का ब्यौरा तैयार करने का भी निर्देश दिया है।