स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: अफगानिस्तान में भुखमरी के हालात पैदा हुए। यूएन ने हालिया कहा कि, 'अफगानिस्तान को आर्थिक मदद की जरूरत है वर्ना भुखमरी से अफगानिस्तान को कोई नहीं बचा सकता।' अफगानिस्तान में यूएन के विशेष अधिकारी व मानवाधिकार समन्वयक रमीज अकबारोव ने काबुल में कहा कि, 'वर्ल्ड फूड प्रोग्राम के पास मौजूद खाद्य पदार्थों का स्टॉक सितंबर में खत्म हो जाएगा। इसके बाद लोगं को जरूरी खाद्य सामग्री उपलब्ध कराना नामुमकिन है।'