पिपरवार - टंडवा के बाद अब हाथियों का झुंड पिपरवार कोयलांचल की ओर निकला है . अभी-अभी हाथियों का झुंड पिपरवार क्षेत्र के अंतर्गत बेहरा पंचायत के ठेठगी गांव में पहुंच चुका है। ग्रामीणों ने बताया कि लगभग 14 के संख्या में गजराज का झुंड आया हुआ है। इससे पूर्व हाथियों का झुंड टंडवा स्थित सुईया टांड से वन क्षेत्र के पदाधिकारियों द्वारा खदेड़ा गया था। ग्रामीणों ने अपील कि है कि हाथियों का हड़कंप मचाने से पहले इसकी सूचना वन अधिकारियों को दी जाए।