गोमिया में नकाबपोश हथियारबंद अपराधियों ने आधा दर्जन क्रशर कर्मियों को बनाया बंधक, पुलिसिया दबिश के बाद हुए मुक्त, मामले की छानबीन में जुटी बेरमो अनुमंडल पुलिस, नक्सली घटनाक्रम से किया इनकार
गोमिया। आईईएल थाना क्षेत्र के कोनार नदी पुल किनारे चीतु गाँव के पास स्थित एकरा स्टोन वर्क्स (EQRA STONE WORKS) के आधा दर्जन कर्मियों (मजदुर व मिस्त्री सहित गार्ड) को बीती मध्य रात्रि अज्ञात नकाबपोश हथियारबंद अपराधकर्मीं बंधक बनाकर अपने साथ ले जाने और सुबह छोड़ देने का मामला प्रकाश में आया है।
घटना की सूचना मिलते ही संबंधित आईईएल थाना सहित अनुमंडल पुलिस प्रशासन रेस है। गुरुवार सुबह बेरमो एसडीपीओ सतीश चंद्र झा, स्वांग सीआरपीएफ सी कंपनी के सहायक कमांडेंट शिबू मल्लिक, गोमिया सर्किल इंस्पेक्टर मनोज गुप्ता, बोकारो थर्मल इंस्पेक्टर सह प्रभारी थाना प्रभारी रवींद्र कुमार सिंह, गोमिया थाना प्रभारी आशीष खाखा, आईईएल थाना प्रभारी आशीष कुमार सहित चतरोचट्टी थाना प्रभारी विवेक कुमार पहुंचकर मामले की गहनता से जांच की। बेरमो एसडीपीओ ने सतीश चंद्र झा ने बताया क्रशर से कुल 6 मजदूरों को अज्ञात अपराधियों द्वारा बंधक बनाए जाने की सूचना थी। पुलिस दबिश के बाद मजदूरों को छोड़ दिया गया है।
छोड़े गए क्रशर मिस्त्री मुमताज अंसारी एवं गार्ड मो. सबीर अंसारी ने सुबह को प्रशासन को बताया कि बीती मध्य रात्रि हथियार लेश अपराध कर्मी क्रशर पर आ धमके और हमारे साथ मारपीट किया। फिर हथियार के दम पर हम सभी को लेकर बरतुआ जंगल की ओंर ले गए। क्रशर मिस्त्री मुमताज ने बताया कि मुझे बरतुआ पुल के नीचे ले गए और डेढ़ से दो बजे रात्रि यह धमकी देते हुए छोड़ा गया कि जाओ और क्रशर मालिक से एक लाख रुपए मांगकर लाओ नहीं तो बाकी सभी को मारकर फेंक देंगे। बताया कि लौटने पर मैने सारी आपबीती क्रशर मालिक को बताया। तत्पश्चात जानकारी मिली कि दो महिला समेत दो पुरुष मजदूर को अपराधकर्मियों ने चतरोचट्टी थाना क्षेत्र के चुट्टे पंचायत के खरना जंगल के आसपास चले गए। बताया कि उक्त चारों मजदूर पैसरा गांव के रहने वाले हैं। इधर क्रशर के गॉर्ड मो. साबिर अंसारी अपराधकर्मियों द्वारा सुबह साढ़े सात बजे छोड़े जाने की बात कही है।
पूरे मामले से अवगत हुए एसडीपीओ झा ने बताया कि अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम का गठन किया गया है। जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने इस घटनाक्रम में किसी भी नक्सली गतिविधि से इनकार किया है।