स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद आतंकी जम्मू-कश्मीर में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। भारतीय खुफिया एजेंसियों ने पिछले 15 दिनों में 10 बार इस बारे में सुरक्षा अलर्ट जारी किया है। इन सभी में आगाह किया गया है कि पाक अधिकृत कश्मीर के अलग-अलग लांचिंग पेड पर आंतकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तोएबा हिज़बुल मुजाहिदीन के आतंकवादी जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ कर आईईडी ब्लास्ट करने की तैयारी में हैं। अलर्ट के मुताबिक जैश-ए-मोहम्मद के 5 आतंकी पीओके के जांद्रोत इलाक़े में मौजूद हैं। इन आतंकियों के साथ एक गाइड भी है।