गोमिया। तेनुघाट ओपी अंतर्गत तेनुघाट शिविर 02 स्थित एनजीओ "जोर" के संयोजन कार्यालय से बीती रात चोरी की घटना हुई। इसकी खबर एनजीओ के सचिव दीपचंद गोप के कार्यालय पहुंचने पर हुई जब उसने वहां मुख्य दरवाजे के कुंडी ताला टूटा हुआ पाया।
सचिव दीप चंद ने पुलिस को बताया कि संस्था कार्यालय के आवासीय परिसर में जीएसएलपीएस का एक दंपत्ति कर्मचारी रहती है जो महिला समूह का निर्माण व संचालन का कार्य करती है। इसके अलावा संस्था के ही एम्बुलेंस चालक एनामुल राय है जो यदा कदा अस्थाई रूप से मरीजों के यहां से कॉल आने पर वाहन का परिचालन करता है। बताया कि कोविड काल में फंडिंग नहीं होने के कारण संस्था में कोई गॉर्ड प्रतिनियुक्त नहीं है।
सचिव ने पुलिस को बताया कि वे एक सप्ताह पूर्व अपने आवासीय कमरा सहित कार्यालय में अच्छी तरह ताला जड़कर आवश्यक कार्य से पेटरवार गया। जाने के क्रम में भारी बारिश होने के कारण वह भीग गए और तबियत खराब होने की स्थिति में वह अपने पैतृक निवास पेटरवार थाना क्षेत्र के अरजुआ अंतर्गत गागा गांव चले गए। इस दौरान वे करीब एक सप्ताह एनजीओ "जोर" संस्था के कार्यालय नहीं जा सके। तबियत ठीक होने पर जब वे कार्यालय पहुंचे तो संस्था के दोनों कमरा का हैंडल लॉक टूटा हुआ पाया। अंदर जाकर देखा तो अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की घटना में 6 सेट कंप्यूटर, 1 सेट एचपी प्रिंटर, एक प्रोजेक्टर मशीन तथा 1 सेट मिक्सर मशीन व लॉकर में रखे 1 हजार रुपए नकदी गायब कर दिया गया है। सचिव दीपचंद ने बताया कि इस घटना से संस्था को करीब 2 लाख 39 हजार 798 रुपए का नुकसान पहुंचा है।
तेनुघाट ओपी प्रभारी प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि चोरी की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची ओर छान-बीन की। इसको लेकर संस्था के सचिव दीपचंद गोप ने ओपी में मामला दर्ज कराया है।
इस संबंध में संस्था के सचिव दीपचंद ने कहा कि इस घटना में कोई जानकार शामिल रहा होगा क्योंकि जहां चाबियों को छिपाकर रखा जाता है वहीं से चाबी निकालकर अलमीरा को चेक किया गया और एक हजार नकदी को गायब कर दिया गया।