स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के प्रमुख मौलाना अरशद मदनी के एक बयान पर बवाल मच गए। उन्होंने कहा था कि लड़कियों को लड़कों साथ स्कूल-कॉलेज भेजना नहीं चाहिए। उन्होंने लड़कों और लड़कियों की पढ़ाई अलग-अलग कराये जाने की नसीहत दिया था। इसके अलावा उन्होंने को-एजुकेशन को अनैतिक आचरण बताते हुए गैर मुस्लिमों से भी इसका विरोध करने को कहा था। सूत्रों के मुताबिक उनके इस बयान पर कुछ नेताओं ने अपनी कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए खरी-खोटी सुनाई है।