राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़: ब्लॉक के चित्तरंजन केजी अस्पताल एंव पिठाकेयारी स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार बिना टोकन के करीब साढ़े तीन हजार लोगों को कोरोना कोविड-19 की कोविशिल्ड टिका की पहली खुराक दिया गया। मंगलवार चित्तरंजन केजी अस्पताल में एक हजार और पिठाकियारी स्वास्थ्य केन्द्र में ढाई हजार लोगों को कोविशिल्ड टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया था। भीड़ के लिए प्रखंड स्वास्थ्य विभाग द्वरा विशेष इंतजाम किए गए, बता दे कि पहले बिना टोकन के टिका नही दिया जाता था, जो कि ब्लॉक द्वरा दिया जाता था, जो कि प्रतिदिन 200 से अधिक नहीं दिया जाता था। क्षेत्र में इतने बड़े पैमाने पर टिका लगने की सूचना पा कर भारी संख्या में लोग स्वास्थ्य केंद्र में पहुँचे, हालांकि दोनों केन्द्रों को मिला कर 3500 लोगों की ही टीकाकरण की व्यवस्था की गई थी।