गोमिया। गोमिया प्रखंड के लोधी पंचायत के तिसरी गांव के यादव टोला में सोमवार को मनसा मंदिर में पूजा अर्चना को लेकर भव्य कलश यात्रा निकाला गया। कलश यात्रा के लिए छोहघरवा स्थित चिड़वा नदी से 101 कुंवारी कन्याओं एवं महिलाओं द्वारा कलश में पवित्र जल भरकर लोधी पंचायत के कुर्कनालो-पेजुआ सहित विभिन्न मार्गो से पदयात्रा करते हुए तिसरी गांव स्थित मंडप (मंदिर) में स्थापित किया गया तत्पश्चात पेजुआ के आचार्य श्री बसंत पांडेय द्वारा वैदिक मंत्रोचार के बीच पूजा की शुरुआत की गई। उसके बाद पूजा अर्चना व परिक्रमा के लिए श्रद्धालुओं का तांता लग गया।
इस दौरान मंदिर प्रवेश, पंचांग पूजन, वेदी स्थापना जलाधिवास, अन्नाधिवास, फलाधिवास, आरती व प्रसाद वितरण का कार्यक्रम किया गया। वहीं इस अवसर पर आचार्य द्वारा रात्रि में कथा, प्रवचन व भजन कीर्तन का कार्यक्रम किया जा रहा है।
कलश यात्रा में मुख्य रूप से पंसस बुधन रविदास , स्थानीय गायक बबन सिंह, प्रेम जाधव, त्रिलोकी यादव, पूरन रविदास कोलेश्वर दूरी, परमेश्वर यादव, पोखलाल रविदास, शीतलाल महतो, शूकर रविदास, निर्मल रविदास, पवन यादव, कैलाश रविदास, कैला यादव, हुलास रविदास, सुखदेव यादव बासुदेव यादव आदि उपस्थित थे। इस दौरान कोविड गाइडलाइंस का भी खास ख्याल रखा गया।