रिपोर्ट/ निखिल कुमार
पेटरवार। बोकारो जिले के पेटरवार प्रखंड के तेनुघाट ओपी थाना क्षेत्र के घरवाटांड निवासी 26 वर्षीय युवक मोहित यादव पिछले एक सप्ताह से लापता है। इससे उनके परिजन परेशान हैं। उसके पिता फूलचंद यादव तेनुघाट ओपी थाना में गुमशुदगी का आवेदन देकर उसके खोज-खबर की गुहार लगाई है। ग्रामवासियों ने उसे अपने बस्ती में घूमते हुए देखा था। इसके बाद वह देर रात तक वापस घर नहीं लौटा। आगे बताया कि उसका रंग सांवला और पिला रंग टीशर्ट और ब्लू रंग का जीन्स पहने हुए हैं एवं ऊँचाई 5 फिट की है। उन्होंने आमजनों से 9798724974, 7091490408 पर सूचना देने की अपील की है।तेनुघाट ओपी प्रभारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। लापता की तलाश की जा रही है।