नेता इफ़्तेख़ार आलम ने वैशाली जिले की रहने वाली गुलनाज़ ख़ातून के दोषियों को अविलंब फांसी देने की मांग की। उन्होंने कहा के किसी के दुखों को कतई कम नहीं किया जा सकता मगर इंसानियत का ये तक़ाज़ा है के एक दूसरे के सुख दुख में जाया जाए। उन्होंने कहा के पीड़ित परिवार के साथ राजद पुरी ईमानदारी से खड़ा है और जो भी मदद होगी उसे किया जाएगा। उन्होंने नीतीश कुमार से कहा के दोषियों को कड़ी से कड़ी सज़ा देने का काम किया जाए और इस मामले का निबटारा फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट के ज़रिए किया जाए। उन्होंने कहा के राजद समाज के शोषित, पीड़ित, वंचित, कमज़ोर, असहाय, लाचार, बेबस व बेरोज़गार लोगों के साथ खड़ी है और खड़ी रहेगी। जब तक हमारी बहन बेटियों की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं कि जाएगी राजद आंदोलन चलाती रहेगी।