place Current Pin : 822114
Loading...


रानीगंज के तृणमूल अध्यक्ष बनने पर रुपेश यादव को सम्मानित किया

location_on WEST BENGAL access_time 30-Aug-21, 12:52 PM

👁 168 | toll 77



1 3.7 star
Public

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : आसनसोल नगर निगम के 34 नंबर वॉर्ड के रानीगंज के आमरासोता ग्राम इलाके के तृणमूल कर्मीयो ने बाप्पा मंडल के नेतृत्व मे रुपेश यादव को रानीगंज टाउन का टी एम सी अध्यक्ष बनने पर बधाई दी। तृणमूल कांग्रेस के कर्मियों ने रुपेश यादव को फुलो का गुलदस्ता देकर और उत्तरीय पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर बाप्पा मंडल, प्रदीप मंडल, अशोक बाउरी, हिरालाल मंडल, भागीरथ मंडल,कृपा मंडल ओर भी तमाम तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस मौक़े पर बाप्पा मंडल ने कहा कि उनको बहुत खुशी हुई है कि रुपेश यादव को टी एम सी की तरफ से रानीगंज का प्रभार दिया गया है । उन्होंने आशा जताई कि रुपेश यादव के साथ मिलकर वह आने वाले समय में ममता बनर्जी के आदर्शो पर चलते हुए रानीगंज को विकास की नई बुलंदीओ तक ले जाएंगे।




Post News & Earn


गूगल प्ले से डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें। Get it on Google Play