गोमिया। बेरमो अनुमंडल अंतर्गत तेनुघाट ओपी क्षेत्र के साड़म पूर्वी पंचायत स्थित तेनुघाट बांध किनारे रविवार को एक अज्ञात अधेड़ (50 वर्ष) का क्षत विक्षत शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार अहले सुबह 5 बजे के आस-पास स्थानीय मछुआरों ने शव को देख स्थानीय साड़म पश्चिमी मुखिया शोभा देवी को इसकी सूचना दी गई।
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची गोमिया और तेनुघाट ओपी पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। घटनास्थल तेनुघाट ओपी क्षेत्र में होने के चलते डेड बॉडी को ओपी थाना पुलिस अपने साथ ले गयी। थाना प्रभारी द्वय क्रमशः गोमिया थाना प्रभारी आशीष खाखा व तेनुघाट ओपी प्रभारी प्रशांत कुमार सिंह का कहना है कि शव देखने से ऐसा लगता है कि शव तीन-चार दिनों से वहां पड़ा है। मृतक हल्का गुलाबी कलर का कमीज व काला फूल पैंट पहना हुआ है। सड़ी गली हालत में मिली शव वहां तक किस परिस्थिति में पहुंचा और यह कौन है यह जांच का विषय है। बहरहाल, थाना पुलिस डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी में जुट गई है। बताया कि शव की शिनाख्त के प्रयास भी किए जा रहे हैं।