स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: प्रधानमंत्री मोदी ने आज रेडियो पर मन की बात की। प्रधानमंत्री ने इस मौके पर 21 जून को रिकॉर्डतोड़ वैक्सीनेशन को लकर भी बात किए। उन्होंने देशवासियों को इसके लिए बधाई, प्रधानमंत्री ने इस दौरान एमपी के ग्राम पंचायत के राकेश हिरवे से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने वैक्सीनेशन को लेकर फैले अफवाहों से ग्रामीणों से दूर रहने की सलाह दी है। उनको जबाब देते हुए प्रधानमंत्री कहा की वैक्सिनेशन को लेकर डर है तो निकाल दीजिए, खुद स्वस्थ रहें, दूसरे को भी स्वस्थ रखें।