स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: काबुल में हुए सीरियल ब्लास्ट से पूरी दुनिया हिल गई है। भारत में भी इसे लेकर ऑल पार्टी मीटिंग बुलाई गई है। अफगानिस्तान की स्थिति को लेकर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा से बातचीत की। उन्होंने कहा कि काबुल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हुए बम विस्फोट आत्मघाती आतंकी हमले के बाद की परिस्थितियों पर हम नजर रखे हुए हैं, लेकिन हमारा ऑपरेशन देवी शक्ति जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि वहां भारतीय जो आज भी अफगानिस्तान में फंसे हुए हैं, उनके साथ उन विदेशियों को जो भारतीय मदद के जरिए काबुल से निकलना चाहते हैं, हम एअरलिफ्ट करेंगे। हालांकि गृह राज्यमंत्री ने काबुल में फंसे हुए हिंदू सिख अफगानी नागरिकों को बाहर निकालने पर कोई जानकारी नहीं दी।