पिपरवार - पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र के बेंती गांव मे विकास कार्य कराने को लेकर पंचायत के समाजसेवी रोहन गंझू और उनके कार्यकर्ताओं ने अशोका परियोजना प्रबंधन को मांग पत्र सौंपा है. यह मांग पत्र खान प्रबंधक एस सतनारायण को दिया गया. मांग पत्र में गांव मंदिर और खेल मैदान में स्ट्रीट लाइट लगाने, गांव की कच्ची सड़कों का पीसीसी करने, जर्जर टेढ़ी पुल को दुरुस्त करने, खेल मैदान और तालाब का सुंदरीकरण करने, सीसीएल के द्वारा हर घर में नल से पानी पहुंचाने, युवाओं के लिए एक क्लब का निर्माण कराने की मांग की गई है. इस संबंध में रोहन गंजू ने कहा कि सीसीएल जब से यहां पर कोयला खनन कर रही है इस गांव के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है गांव में बिजली है लेकिन वोल्टेज बहुत कम है जिसका आज तक समाधान नहीं हो पाया है. यदि सीसीएल इन मांगों पर जल्द ध्यान नहीं देती है तो ग्रामीण मिलकर आंदोलन करेंगे और कामकाज को ठप करा देंगे. मांग पत्र सौंपने के अवसर पर समाजसेवी रोहन गंझू, रोहित केशरी, जयराम भुईयां,गणेश गंझू,दिलीप गंझू, मुकेश गंझू, लखन गंझू ,सिकेन्दर प्रजापति,चन्दन पासवान, फ्लेन्दर गंझू, संजय गंझू, मिथलेश भुईयां,विजय गंझू, राकेश भुईयां, नानका गंझू, दिनेश गिरी, और बजरंग दल के कार्यकर्ता मौजूद थे.