पिपरवार।रैयत विस्थापित मोर्चा के 11वां स्थापना दिवस तैयारी समारोह को लेकर केंद्रीय समिति के पदाधिकारियों के द्वारा टंडवा में तैयारी समिति एवं आयोजन का एक बैठक किया गया, बैठक के बाद टंडवा से पिपरवार आने के क्रम में केंद्रीय नेता फागु बेसरा ,नीरज भोगता, सैनाथ गंझु, इकबाल हुसैन, राजकुमार महतो,का सरना क्लब कल्याणपुर चौक में जोरदार स्वागत कल्याणपुर,बहेरा, विजेन और बेंती के ग्रामीणों के द्वारा किया गया। ग्रामीणों ने आरबीएम के पदाधिकारियों को विस्थापन समस्या जै जे लैंड पर नौकरी,मुआवजा, रोजगार जैसे कई समस्याओं से अवगत कराया गया,और स्थापना दिवस 21 सितंबर,को पूरे ग्रामीणों-विस्थापितों के द्वारा कार्यक्रम में अपने भागीदारी सुनिश्चित करने का बात ग्रामीणों-विस्थापितों ने की ।स्वागत करने वालों में कल्याणपुर सरना समिति के अध्यक्ष निर्मल उराँव, कय्यूम अंसारी, इंद्रजीत उराँव, संजय टाना भगत, हनी उरांव, जेपी महाराज, मो असलम,रंथु उराँव, त्रिपाल टाना भगत,महेंद्र गंझू,हरि नारायण गंझू, इंद्रजीत उरांव, दीरपाल उरांव, संजय टाना भगत,रामचंद्र उरांव,सलीम जावेद,तस्दीक आलम,आशिक़ अंसारी, मो जुल्फान,विगन सिंह भोक्ता, नरेश गंझू, इस्लाम अंसारी, विजय महतो,राजेश महतो, शिवप्रसाद चौहान, सुरेश महतो, बंधन महतो,रामबालक गंझू,रचित गंझू,जगरनाथ महतो आदि लोग थे ।।