स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: सावन का महीना पार होते ही जन्माष्टमी का पर्व का सभी लोग बेसब्री से इंतजार है। 30 और 31 अगस्त को जन्माष्टमी के पर्व में पूरा देश डूबा हुआ नजर आएगा। जन्माष्टमी के दिन बॉलीवुड गाने सुनकर आप झूमने पर मजबूर हो जाएंगे। बॉलीवुड फिल्म 'सत्यम शिवम सुंदरम' का गाना 'यशोमति मैय्या से बोले नंदलाला' लोगों को झूमने पर मजबूर कर देता है। बॉलीवुड में कई ऐसे और भी गाने हैं जो भगवान श्री कृष्ण और राधा रानी के प्रेम को दर्शाते हैं। जैसे तेवर फिल्म का गाना "राधा नाचेगी ", हम साथ साथ हैं फिल्म का गाना "मैय्या यशोदा"। जन्माष्टमी पर सबसे ज्यादा सुना जाने वाले गाने में से ये सब गाने हैं।