गोमिया। गोमिया थाना अंतर्गत स्वांग न्यू माइनस स्थित आवासीय कॉलोनी के एक आवास संख्या NMP/134 के बरामदे से बीती रात अज्ञात चोरों ने एक मोटरसाइकिल चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरी गई बाइक थाना क्षेत्र के न्यू माइनस निवासी भुनेश्वर भुइयां की JH09AF 2441 हीरो होंडा स्प्लेंडर प्लस है। पुलिस को दिए आवेदन में भुक्तभोगी ने बताया है कि वे बीती रात ड्यूटी से लौटने के बाद प्रतिदिन की तरह अपने आवास के बरामदे में गाड़ी खड़ी कर सोने चले गए। सुबह देखा तो उसकी उक्त बाइक वहां नहीं थी। आसपास छानबीन भी की लेकिन मोटरसाइकिल का कोई पता नहीं चला, अज्ञात चोरों ने उक्त बाइक को वहां से गायब कर दिया। इस सिलसिले में एक लिखित आवेदन स्थानीय गोमिया थाने में दिया गया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि आवेदन के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।