गोमिया। गोमिया जीआरपी द्वारा बुधवार को एक अज्ञात नाबालिग 14 वर्षीय छात्रा को जिला बाल कल्याण समिति को सौपा गया। इस संबंध में गोमिया जीआरपी थाना के एएसआई टेकलाल प्रसाद मेहता ने बताया कि आईईएल थाना अंतर्गत निजी कंपनी के एक गार्ड गोपाल करमाली ने बीती रात एक नाबालिग छात्रा गोमिया-आईईएल मुख्य सड़क पर अकेले घूमते हुए पाया। नाबालिग से पूछे जाने उसने गोमिया रेलवे स्टेशन जाने की बात कही। नाबालिग से पूछे जाने पर पता चला कि वह लातेहार जिला की रहने वाली है, और रास्ता भटक गई है।
एएसआई ने बताया कि बुधवार को रेलवे चाइल्ड लाइन बोकारो को इस बाबत सूचना किया गया। सूचनोपरांत चाइल्ड लाइन से पहुंची टीम उसे अपने साथ ले गई। बताया कि उसे उसके मूल पैतृक निवास तक पहुंचा दिया जाएगा।