टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : काजोड़ा लच्छीपुर ईसीएल आवास में बिजली की तार बदलने के कार्य के दौरान एक ठेका श्रमिक की मौत हो गयी। इस संदर्भ मे दीपक बर्नवाल नामक एक व्यक्ति ने बताया कि रोज की तरह वह लोग काम कर रहे थे। ईसिएल के इलेकट्रिशियन बच्चु ने इन ठठेका श्रमिको को बताया कि खंभे की बिजली काट दी गई है। बच्चु की बातों से आश्वस्त होकर जोगिंदर हेमब्रम नामक ठेका कर्मी खंभे पर चढ गया। तीन तार काटने के बाद चौथा तार काटते वक्त उसे बिजली का झटका लग गया। दीपक ने बताया कि वह सब बहुला की प्रोग्रेसिव एंटरप्राइज नामक एक कंपनी के लिए काम करते हैं। उनको खबर दी गई लेकिन वह लोग आने मे हीला हवाली कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि जिस ठेकेदार के अधीन वह काम करते हैं उनका नाम दीनेश मंडल है। वहीं एक अन्य व्यक्ति ने भी बताया कि ईसिएल की लापरवाही के कारण आज एक युवक की जान चली गई। उन्होंने कहा कि जब एक ठेका संस्था ईसीएल का काम कर रही थी तो वहां ईसीएल के अधिकारीओ की मौजुदगी लाजमी थी लेकिन वह नदारद थे। उन्होंने बताया कि घटना के बाद घायल युवक को रानीगंज के एक निजी अस्पताल ले जाया गया था लेकिन वहां उस युवक को भर्ती नही लीया गया और ईसीएल के एक अस्पताल मे उसकी मौत हो गयी। उन्होंने ईसिएल से युवक के परिवार के साथ बातचीत कर उनको मदद करने की मांग की।