स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: यूनाइटेड के पूर्व सांसद और एमएलसी गुलाम रसूल बालीयाबी ने कोलकाता प्रेस क्लब में बुधवार को पत्रकारों से बात किया और उन्होंने इस दौरान कहा कि बिहार सरकार ने जिस तरह कोरोना संक्रमण से मृत लोगों के परिजनों को मुआवजा दिया है, उसी तर्ज पर पश्चिम बंगाल सरकार भी मुआवजे का ऐलान करे। इसके अलावा पश्चिम बंगाल की ममता सरकार कोरोना वायरस संक्रमण की तीसरी लहर से निपटने का भी माकूल इंतजाम करे।