स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद तालिबान लगातार बर्बरता कर रहा है। काबुल एयरपोर्ट पर मचे कोहराम की खबरें पूरी दुनिया को परेशान कर रही हैं। अफगानिस्तान की पहली महिला मेयर जरीफा गफारी ने तालिबान को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि अफगानिस्तान हमारा था, हमारा ही रहेगा। बकौल जरीफा, वह दुनिया भर के तमाम बड़े राजनेताओं, अधिकारियों और महिलाओं से मिलकर देश के हालात से उन्हें अवगत कराना चाहती हैं।