गोमिया। गोमिया थाना अंतर्गत जमीन विवाद में मुख्य सड़क को जाम करने का अनोखा मामला सामने आया है। जिसमें एक पक्ष के दर्जन भर लोग गोतिया द्वारा घर से बाहर निकाल देने का आरोप लगाते हुए गोमिया-फुसरो मुख्य सड़क को जाम कर दिया और गोतिया के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। करीब एक घंटे के हुए इस जाम में सैकड़ों बड़े पैमाने पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई।
राहगीरों द्वारा घटना की सूचना गोमिया पुलिस को दी गई। सूचनोपरांत पहुंची गोमिया पुलिस तत्काल जाम की हालत से निपटते हुए। सड़क जाम कर रहे पक्ष को समझा बुझाकर शांत किया। एएसआई अरविंद कुमार ने बताया कि जमीन विवाद में बिना प्रशासनिक सूचना के सड़क जाम करना अपराध की श्रेणी में आता है। बताया कि पीड़ित पक्ष अपना आवेदन एसडीएम बेरमो व सीओ गोमिया को देकर कार्रवाई कराने की बात कही।