स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: केंद्र सरकार ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत आज मंगलवार को वर्चुअल ओपन स्कूलिंग प्लेटफार्म की शुरुआत की है। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग के तत्वावधान में संचालित होने वाले इस ऑनलाइन प्लेटफार्म का सिर्फ उन बच्चो को मिलेगा जो विभिन्न कारणों से स्कूल नहीं जा पाते। इसके साथ ही नैसर्गिक चुनौतियों का सामना कर रहे दिव्यांग बच्चों के लिए प्रिया सुगम्यता नाम की एक ई-कॉमिक पुस्तिका लांच की गई है जो सरल, आकर्षक और इंटरएक्टिव तरीके से सुगम्यता का पाठ पढ़ाएगी।