स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: यूएई अटॉर्नी जनरल डॉ हमद सैफ अल शम्सी ने शनिवार 21 अगस्त को अलग-अलग नियमों पर फाइन की सूची जारी की थी। उन्होंने नागरिकों से सभी की सुरक्षा के लिए काननू और कोरोना संबंधी नियमों पालन करने की अपील की है। सूची के मुताबिक क्वारंटीन नियमों के उल्लंघन पर करीब 4 से 10 लाख रुपए तक का जुर्माना देना पड़ सकता है।